पीलीभीत: सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत नगर मजिस्ट्रेट द्वारा होटल मालिकों के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

पीलीभीत: सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आज नगर मजिस्ट्रेट श्री अरुण कुमार सिंह व सीओ सिटी द्वारा होटल मालिकों के साथ बैठक कर सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने समस्त होटल मालिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को रूम उपलब्ध ना कराया जाए। उन्होंने कहा कि होटल के सीसीटीवी कैमरे रिकॉर्डिंग के साथ नियमित संचालित करना सुनिश्चित किया जाय। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए। साथ ही साथ उन्होंने समस्त होटल मालिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि होटल में कार्यरत कर्मचारियों का भी पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करा लें, जिससे कोई अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति कार्य ना कर रहा हो। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति पहचान पत्र के आधार पर संदिग्ध लगता है तो तत्काल 112 पर सूचना उपलब्ध कराएं। सभी होटल मालिक अपने रिसेप्शन के पास संबंधित थानाध्यक्ष का मोबाइल नंबर अवश्य अंकित करें। उन्होंने कहा कि होटल में अग्निशमन यंत्रों की वैधता सुनिश्चित की जाए और साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कम से कम तीन या चार व्यक्तियों को संचालित करने का प्रशिक्षण अवश्य प्रदान किया जाए। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के संबंध में समस्त होटल मालिकों को निर्देशित किया गया कि जल संरक्षण हेतु अपने परिसर में उक्त सिस्टम अवश्य लगाना सुनिश्चित करें।
इस दौरान नगर क्षेत्र के होटल मालिक उपस्थित रहे।

संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा