पीलीभीत राज्यपाल के संभावित दौरे के दृष्टिगत जिला अधिकारी पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी द्वारा जनपद के मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस, चूका स्पॉट, गभिया व उच्च प्राथमिक विद्यालय नौजलिया एवम हेलीपैड की व्यवस्थाओं का जायजा कल देर शाम लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा डीएफओ को निर्देशित किया गया कि गेस्ट हाउस में विद्युत व्यवस्था, पेयजल, साफ सफाई कराना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही साथ चूका स्पॉट पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिला अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि हट के पास सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, नावो की उपलब्धता कराना सुनिश्चित करें। जिला अधिकारी द्वारा ग्राम नौजलिया पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया निर्धारित सीमा के अंदर कार्य कराना सुनिश्चित करें।
इस दौरान विधायक बाबूराम पासवान , मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डीएफओ नगर मजिस्ट्रेट, जिला गन्ना अधिकारी, उप जिलाधिकारी कलीनगर खंड विकास अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीयअधिकारी मौजूद रहे।