पीलीभीत :जिलाधिकारी द्वारा शहर के सौंदर्यीकरण करण के दृष्टिगत शहर के प्रमुख चौराहों का लगातार कार्य कराया जा रहा नौगवां चैराहे को चैङीकरण व सौन्द्र्रीयकरण कार्य संपन्न कराया गया।

पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा नौगवां चैराहे को चैड़ीकरण एवं सौन्र्दीयकरण कराने के सम्बन्ध में निरीक्षरण के दौरान दिये गये निर्देशों के क्रम में कार्य पूर्ण होने के उपरान्त आज सौन्र्दीयकरण कार्यों का उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा शहर के सौन्द्र्रीयकरण के दृष्टिगत शहर के प्रमुख चैराहों का लगातार कार्य कराया जा रहा है। नौगवां चैराहे का सौन्द्र्रीयकरण एवं चैड़ीकरण का कार्य सम्पन्न कराया गया है। चैराहे को वास्तविक स्वरूप प्रदान करने के दृष्टिगत अनावश्यक कब्जों को हटाया गया तथा चैराहे पर अव्यवस्थित रूप से लगी होर्डिग्स को हटाकर नगर पालिका द्वारा पंजीकृत होडिंग्स को सही तरीके से लगवाया गया है। चैराहे के चैडीकरण से वाहनों का आवागमन सुलभ हुआ है तथा चैराहे पर अनावश्यक रूप से खड़े होने वाले यात्रीवाहनों को चैराहे से हट कर दूसरी जगह स्थानान्तरित कर दिया गया। जिससे चैराहे पर जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। चैराहे पर लाइट की व्यवस्था बढ़ाई गई है, जिलाधिकारी द्वारा स्चिव आॅन कर लाइट व्यवस्था का संचालन किया गया तथा विद्युत पोलों पर तिरंगे रंग की लाईट से चैराहा को जगमगया गया है तथा गोलाई की साफ सफाई कर मरम्मत का कार्य ट्री लगाकर प्रकाशित किया गया है और साथ ही साथ जनपद की पहचान टाइगर व बाॅसरी का अंकन किया गया।
नौगवां चैराहे को अब रोटरी चैराहे के नाम से अंकित करते हुये उस पर जनपद के कलैक्टेट, जिला अस्पताल सहित चारों दिशा में पड़ने वाले जनपद के प्रमुख स्थलों को दर्शाया गया है जिससे आने जाने वाले लोगों को सुविधा मिल सकेगी। चैराहे पर खुले नाले का बन्द कराया गया है और साथ ही साथ पुलिस सहायक केन्द्र व पानी की टंकी की मरम्मत कर उसको ठीक कराया गया तथा चैराहे पर पेड़ो की छटनी कर साफ सफाई कराई गई है। चैराहे पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था सुनिश्चित की गई जिससे महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के साथ साथ अपराधिक घटनाओं को रोक जा सकेगा।
इस दौरान, उप जिलाधिकारी सदर, सीओ सिटी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, रोटरी क्लब के सदस्यगण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत