द दस्तक 24 न्यूज / कलीनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम की विभत्स घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। कलीनगर तहसील क्षेत्र के दूरस्थ गांव सुंदर नगर, बूंदीभूड़, बंदरबोझ व नवजुलिया आदि गांव जो नेपाल सीमा पर स्थित है। यहां पर भारी संख्या में एसएसबी, पीएसी व पुलिस बल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। वहीं सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सीमा पर अवैध गतिविधियों और संदिग्धों की आवाजाही पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सीमा पर आने जाने वाले हर नागरिकों से कड़ी पूछताछ व उनके दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो। वहीं आतंकी गतिविधियों में संलिप्त तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए विशेष कदम भी उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को माधोटांडा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल और पीएसी के जवानों ने सीमावर्ती क्षेत्र में गश्त कर सीमा पर आने जाने वालें लोगों से पूछताछ किया तथा उनके दस्तावेज भी चेक किए। आपको बता दे की पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना से पूरा देश स्तब्ध है। वहीं घटना से देश के नागरिकों में भारी आक्रोश भी है आक्रोशित जनता जगह-जगह आतंकवादियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं और उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की भी मांग कर रही हैं। वहीं दर्दनाक और हृदय विधायक घटना को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह सतर्क हो गई है। साथ ही सीमा पर रहने वाले नागरिकों से अपील भी किया जा रहा है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध गतिविधियों की सूचना सुरक्षा एजेंसियों को अवश्य दें ताकि समय पर कार्यवाही की जा सके।
रिपोर्टर: हरिओम राठौर