पीलीभीत अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने ईद-उल-अजहा/बकरीद पर्व के दृष्टिगत पुलिस बल के साथ भ्रमण कर जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर तैनात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में भाईचारे के साथ मनाने का आह्वान किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती अंशु जैन एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मय फोर्स उपस्थित रहे।
पीलीभीत:ईद-उल-अजहा/बकरीद पर्व के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ने नगर क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर शान्ति व्यवस्था का लिया जायजा
