पीलीभीत : ब्लॉक मरौरी की ग्राम पंचायत खाग में ग्रामीणों ने स्वयं किया रोड़ निर्माण जनप्रतिनिधि हुए नक्कारे ।

पीलीभीत : ब्लॉक मरौरी के ग्राम पंचायत खाग में एक ऐसा नजारा देखने को मिला है जिसको सुनकर सभी जनप्रतिनिधियों के शर्म से सर झुक जाएंगे
जी हां आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत खाग में पूरनपुर रोड से ग्राम पुर्वा खाग में आने बाला रोड पूरी तरह से खराब हो चुका था जिस पर वाहन तो दूर की बात है पैदल निकलना मुश्किल था जिसको बनबाने के लिए क्षेत्रीय ब्लॉक प्रमुख , जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से ग्रामवासियों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य गोकिल प्रसाद मौर्य ने गुहार लगाई लेकिन किसी के सर में जूं तक नही रेंगा किसी ने ये कहकर टाल दिया कि अभी वजट नही है बजट आने पर करवा दिया जाएगा और ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि ने तो यह कहकर टाल दिया कि जिन लोगों ने मुझे वोट दिया है सबसे पहले उनके काम करेंगे उन सबका काम होने के बाद आपके काम को देखेंगे लेकिन आज तक किसी ने भी रोड की सुध नही ली
वहीं दूसरी तरफ जब ग्रामीणों की रास्ता बिल्कुल बन्द हो गयी तो ग्राम के रतन लाल और संतोष कुमार ने अपने गाँव के कुछ लोगों की टीम बनाकर उन ग्रामवासियों के साथ श्रम दान कर रोड पर अपने निजी बाहन से मिट्टी, बालू आदि डालकर अपने आने जाने का रास्ता स्वयं बनाया और एक मिसाल पेश की है ।
जी हाँ जो काम क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए वो काम ग्रामवासियों ने करके जनप्रतिनिधियों को आइना दिखा दिया है ।
गाँव के लोगों का कहना है कि जब वोट लेने की बारी आती है तो हर एक जनप्रतिनिधि बड़े बड़े वादे करता है लेकिन जीतने के बाद कोई देखने तक नही आता है ।
ये घटना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की भी पोल खोल रही है ।