पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में आगामी पेराई सत्र 2022-23 में चीनी मिलों के संचालन, रिपेयर एवं मेन्टीनेंस एवं यातायात व्यवस्था हेतु समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी द्वारा वर्ष 2021-22 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान हेतु सम्बन्धित चीनी मिलों के अधिकारियों को निर्देश दिये गये। आगामी पेराई सत्र 2022-23 के संचालन के सम्बन्ध में चीनी मिलों की रिपेयरिंग एवं मेन्टीनेंस क समीक्षा की गई, जिसमें चीनी मिल पीलीभीत द्वारा दिनांक 01.11.2022, चीनी मिल बरखेडा द्वारा 01.11.2022, चीनी मिल बीसलपुर द्वारा दिनांक 15.11.2022 एवं चीनी मिल पूरनपुर द्वारा दिनांक 15.11.2022 को चीली मिल चलाये जाने की सूचना दी गयी। पेराई सत्र के दौरान गन्ना सेन्टर से मिल गेट तक आने वाले वाहनों में ट्रालों को सम्मिलित न किये जाने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा गन्ना सेन्टर पर आने वाले वाहनों पर प्रत्येक दशा में रिफ्लेक्टर पट्टी लगाये जाने के निर्देश दिये गये, जांच के दौरान वाहनों पर रिफ्लेक्टर न पाये जाने पर सम्बन्धित गन्ना सेन्टर प्रभारी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। गन्ना सेन्टर पर ट्रांसपोर्ट हेतु लगाये गये वाहनों के सम्बन्ध में ट्रांसपोर्टर का नाम, मो0नं0, वाहन संख्या, ड्राइवर का नाम सहित अन्य विवरण दिनांक 15.10.2022 तक उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। यातायात व्यवस्था हेतु प्रत्येक 100 मी0 पर चीनी मिल द्वारा वालियंटर्स तैनात किये जाये जिनका ट्रैफिक पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर यातायात सुचारू रूप से संचालित किया जाये, जिससे की जाम आदि की स्थिति न उत्पन्न हो पाये। तैनात किये गये वालियंटर्स के नाम, पता, मो.न. एवं तैनाती स्थान आदि की सूचना 15.10.2022 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक के दौरान जिला गन्ना अधिकारी, चीनी मिल पीलीभीत, बीसलपुर, पूरनपुर, फरीदपुर, निगोही एवं गुलरिया के अध्यासी/प्रधान प्रबन्धक उपस्थित रहे।