पीलीभीत:मिशन शक्ति एवं साईबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत ईशर अकेडमी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र द्वारा जागरूक अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

पीलीभीत पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र,बरेली डा0 राकेश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा द्वारा मिशन शक्ति एवं साईबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत ईशर अकेडमी स्कूल जनपद पीलीभीत में आयोजित कार्यक्रम के दृष्टिगत जागरूक अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तत्पश्चात महोदय द्वारा डॉयल 112 द्वारा लगाए गए स्टाल व अग्नि सुरक्षा/मिशन शक्ति पर आयोजित कार्यशाल का अवलोकन किया गया एवं स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को हरा-भरा रखने व प्रकृति में वृक्षों के महत्वता का संदेश दिया। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक द्वारा दीप प्रज्जवलित कर स्कूल द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, ईशर अकेडमी स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। स्कूली छात्राओं को पुरुस्कृत कर सर्टिफिकेट दिये गये तथा सभी पुलिस कर्मियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में गांव-गांव जाकर आमजनमानस को यातायात नियमों/साइबर अपराधों के सम्बन्ध में जागरूक करने के निर्देश दिये। तथा अपने थाना क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों के प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती अंशु जैन, क्षेत्राधिकारी पूरनपुर सुनील दत्त व प्रभारी निरीक्षक गजरौला व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।