पीलीभीत: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला कार्यकारिणी की उपस्थिति में ब्लाक कार्यकारणी का गठन कर पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई

पूरनपुर नगर के एक रेस्टोरेंट में बैठक कर शिक्षकों के हित मे चर्चा कर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सरंक्षक भद्रपाल गंगवार, रघुवंश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया। महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षकों का शोषण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष मुकेश अवस्थी के निर्देशन में महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय एवं ब्लाक मंत्री वीरसिंह कुशवाहा ने 14 शिक्षक सदस्यों की ब्लाक कार्यकारिणी गठित की। इसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवित्रा नन्दन सक्सेना, महिला प्रकोष्ठ की अनामिका प्रजापति, ब्लाक उपाध्यक्ष रईस अहमद अंसारी, मोहित सिंह, नवरत्न सिंह, महिला प्रकोष्ठ की रश्मिलता, ब्लाक संघठन मंत्री संजय गंगवार, ब्लाक सहमंत्री महेशपाल सिंह, कोषाध्यक्ष अनुभव त्रिपाठी, संयुक्त मंत्री आशीष मिश्रा, मीडिया प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में विभु मिश्रा, विपिन कुमार, वीरसिंह कुशवाहा, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।