पूरनपुर।विदेश भेजने के नाम पर दो युवको सात लाख रूपये की ठगी कर ली गई।युवको को न ही विदेश भेजा गया और न ही रुपये वापस किए।इस पर युवक ने अपने आपको ठगा महसूस समझा।घटनाक्रम की तहरीर पुलिस को दी गई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कला निवासी आसिफ खां व सलमान ने वताया कि गांव के ही कुछ लोग गोरखपुर, पूरनपुर स्थाई टूर एण्ड ट्रैवलर्स के नाम एजेंसी चलाते है।लोगो ने दोनो युवको से सिंगापुर में काम दिलाने की वात कही।इस पर दोनो से झांसे में आ गए।56 हजार रूपये मासिक वेतन बताकर दोनो युवको से सात लाख रुपये की मांग की।विश्वास में आकर दोनो ने सात लाख रुपये दे दिए।कुछ दिन बाद युवकों को धोखा कर दुबई भेज दिया।जहां युवकों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा।आरोप है कि युवकों को डरा धमका कर वापस घर भेज दिया।चांद मुबारक स्थाई टूर एंड ट्रैवलर्स के नाम से धनाराघाट रोड पर आफिस भी संचालित किया हुआ है।चांद मुवारिक एक समुह के साथ मिलकर सीधे-साधे बेरोजगारों लोगों को ठगी का शिकार बना रहा है। दोनों युवक वापस आ गए।इस पर उन्होंने अपने रुपए वापस मांगे तो सभी टालमटोल करने लगे।रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी दोनों को लगातार दी जा रही है। रुपए भी चले गए और नौकरी भी नहीं मिली।इस पर दोनों युवकों ने अपने आपको ठगा महसूस समझा। धोखाधड़ी कर दोनों से लाखों रुपए जालसाजों ने हडप लिए।पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले की तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है।मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।