पीलीभीत :विदेश भेजने के नाम पर युवक से लाखों रुपए ठग लिए

पीलीभीत पूरनपुर।विदेश भेजने के नाम पर युवक से लाखों रुपए ठग लिए।वर्क वीजा के नाम पर उसको टूरिस्ट वीजा देकर एयरपोर्ट भेज दिया।अधिकारियों ने फर्जी बता कर लौटा दिया।शिकायत के बावजूद पूरनपुर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।इस पर पीडित ने एसपी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।वही उसका आरोप है कि ठगी करने वाले उनको लगातार धमकी दे रहे हैं।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेशगंज निवासी मोहम्मद सरताज ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि नगर के बंडा बस स्टैंड के पास 23 फरवरी को उसने वीजा बनवाने के लिए एक दुकान के संचालक से संपर्क किया।संचालक ने विदेश भेजने के लिए रुपयों की मांग की।उसने चार लाख पचास हजार रुपये कईवार में दे दिए।12 मई को कुवैत जाने का विजिट वीजा दे दिया।जिसका युवक ने विरोध किया।इस पर संचालक ने 24 अगस्त को मलेशिया का वर्क वीजा दे दिया।युवक एयरपोर्ट पहुंचा।चेकिंग के दौरान अधिकारियों ने वर्क वीजा फर्जी बताकर उसको एयरपोर्ट से वापस कर दिया। रुपए भी चले गए और विदेश भी नहीं जा सका।इस पर युवक ने अपने आपको ठगा महसूस समझा।युवक ने बताया कि उसने अपने घर की महिलाओं के जेवर गिरवी रखकर पैसे दिए थे।परेशान होकर इस मामले की शिकायत समाधान दिवस में की थी।लेकिन पूरनपुर कोतवाली पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।इसके बाद युवक ने पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी से मुलाकात कर मामले की तहरीर एसपी को दी।एसपी ने पूरनपुर पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।