पीलीभीत: शिक्षामित्रों ने बैठक में शीतकालीन अवकाश के दौरान विद्यालय के बच्चों के संपर्क में रहकर सोशल मीडिया के माध्यम से कोर्स में सहायता कार्य करने पर विशेष बल दिया गया।

पूरनपुर /पीलीभीत ; आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की ब्लाक स्तरीय बैठक बुधवार को श्रीराम लीला मेला मैदान पूरनपुर में ब्लाक अध्यक्ष वेदपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में एसोसिएशन के प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष विश्वनाथसिंह कुशवाहा ने कहा कि सभी शिक्षामित्र एकजुट होकर मा0 मुख्यमंत्री के बेसिक शिक्षा के सपने को साकार करने के लिए कृत संकल्प है। सभी शिक्षामित्र अपना विद्यालय का अधिकतम समय अपने छात्रों को निपुण लक्ष्य के सापेक्ष तैयार करें। जिला सरंक्षक सर्वेश कुमार स्वर्णकार ने अपने संबोधन में कहा कि शासन के मंशानुरूप निपुण भारत मिशन की कड़ी को सशक्त बनाने के लिए हम सबको इस शीतकालीन अवकाश के दौरान भी विद्यालय के बच्चों के संपर्क में रहकर उनको कुछ न कुछ कोर्स से संबंधित कार्य सोशल मीडिया के माध्यम से या स्वयं जाकर देने का कार्य करेंगे। चूंकि शिक्षामित्र ग्रामीण परिवेश से है और अपने ही मजरे या ग्राम पंचायत में शिक्षण कार्य के लिए नियुक्त है तो आसानी से उनकी पहुंच अपने विद्यालय के प्रत्येक बच्चों तक है। बैठक में ब्लाक अध्यक्ष वेदपाल सिंह ने कहा कि सनातन धर्म के अनुरूप इस जनवरी महीने में मकर संक्रांति के पर्व पर संत, महात्माओं, निर्बल, असहाय लोगों को संगठन द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सैकडों शिक्षामित्र भाग लेंगे। बैठक का संचालन रामचन्द्र सिंह ने किया। बैठक में वेदपाल सिंह, कुंदन सिंह, अर्चना कुमारी, गीता देवी, वीना, कंचनदेवी कुशवाहा, राजीव कुमार, राधाकृष्ण कुशवाहा, रमेश सिंह, जीतसिंह, भूपसिंह, जियालाल, रामानुज पाण्डेय, अमित शुक्ला, ऋषिपाल वर्मा, रामसनेही, अनिल पाण्डेय, श्रीराम वर्मा ओमप्रकाश कुशवाहा, प्रभुदयाल, राकेश कुमार, योगेंद्र कुमार, राममूर्ति वर्मा सहित दर्जनों शिक्षामित्र मौजूद रहे।