पीलीभीत: पूरनपुर प्रेस क्लब की बैठक में मतदाता जागरूकता सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चाराष्ट्रहित में मतदान करने की बनी सहमति।

पीलीभीत/ पूरनपुर। नगर के एक होटल में पूरनपुर प्रेस क्लब की बैठक का आयोजन किया गया इसमें अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में होली मिलन समारोह, मजदूर दिवस और पत्रकारिता दिवस मनाने पर विचार विमर्श किया गया। इसको लेकर विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने की बात कही गई। बैठक में सभी कलमकार ने इसका समर्थन किया। अध्यक्ष योगेश वर्मा ने बताया मतदान करना हमारा नैतिक दायित्व है। एक वोट से देश की तस्वीर बदल सकती है। इसलिए धर्म जाति से उठकर देश हित में मतदान करें। महामंत्री शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त ने कहा सभी  पत्रकार साथी कवरेज के साथ लोगों को मतदान के प्रति भी जागरूक करें। इसके अलावा मतदान के दिन मतदाताओं को मतदान करने के वारे में जानकारी दें। उन्होंने कहा बिना लोभ लालच के ही ईमानदार और जागरूक प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें। कोषाध्यक्ष शादाब अली ने कहा अधिकतर प्रत्याशी मतदाताओं को लोक लुभावन वातों से अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग खिला पिला कर भी वोट मांग रहे हैं। उन सभी को दरकिनार कर राष्ट्रहित में मतदान करने को कहा है। इस मौके पर अध्यक्ष योगेश वर्मा, महामंत्री शैलेंद्र शर्मा व्यस्त, कोषाध्यक्ष शादाब अली, उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, विकास सिंह, देव नारायण तिवारी, संगठन मंत्री मीनू बरकाती, मंत्री सुधांशु भारती, ऑडिटर रामकरन शर्मा, आय-व्यय निरीक्षक शिवम शर्मा, सीपी सक्सेना, फैजान खान, एहतसामुल हक खान, ईशाक, अरुण शर्मा, रामगोपाल कुशवाहा, चुन्नन खान, फूल बाबू, हारून, मोईन सहित कई पत्रकार मौजूद रहे। सभा का संचालन शोएब अहमद उर्फ फूलबाबू ने किया।