पीलीभीत :नाली विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे

पीलीभीत पूरनपुर।नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले।दोनों ओर से हुए झगड़े में आधा दर्जन घायल हो गए।घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया दुलई निवासी सोमवती का पडोस के ही रहने वाले गोविंद से नाली को लेकर विवाद चल रहा है।मंगलवार को सोमवती अपने दरवाजे के सामने की नाली साफ कर रही थी।इसी दौरान गोविंद ने महिला को देखकर गाली गलौज शुरू कर दी।महिला ने जब विरोध किया तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते-देखते मामले ने तूल पकड़ लिया।दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले।झगड़े को लेकर खलबली मच गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए।बमुश्किल लोगों ने झगड़े को शांत कराया।मारपीट में एक पक्ष के सोमवती व उसकी भाभी व पति घायल हुए। दूसरे पक्ष के गोविंद प्रमोद ने मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है।घायलों को सीएचसी लाया गया।दोनों पक्षों ने कोतवाली पहुंचकर मामले की पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल अशोक पाल ने बताया नाली विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है।घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है।