पीलीभीत :85 लेखपालों के स्थान पर मात्र 44 लेखपाल हैं तैनात

पीलीभीत पूरनपुर।गांवों में नाममात्र के लेखपालों की तैनाती होने से विभागीय कार्रवाई प्रभावित हो रही है।साथ ही अन्य कई मामले भी प्रभावित हो रहे है।इससे ग्रामीणों को सुविधाएं मिलने में देरी हो रही है।इस पर एसडीएम ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर पूरनपुर सर्किल क्षेत्र में लेखपालों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग की है।
पूरनपुर तहसील क्षेत्र में 325 राजस्व गांव आते हैं।कुछ राजस्व गांव ऐसे हैं जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है।वर्तमान में देवी आपदा,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,खसरा फीडिंग,स्वामित्व योजना के अंतर्गत चयनित गांव के प्रारूप पांच आईजीआरएस निस्तारण के अलावा 85 लेखपालों की आवश्यकता है।जिसमें केवल पूरनपुर सर्किल क्षेत्र में केवल 44 ही लेखपाल ही तैनात हैं। जिसमें एक लेखपाल प्रशिक्षण के लिए बिजनौर गए हुए हैं।एक लेखपाल बीसलपुर,एक लेखपाल कार्यालय कलेक्ट्रेट एवं रजिस्ट्रार कानूनगो और एक लेखपाल भूलेख कंप्यूटर से संबंध है।इसके अलावा 22 जुलाई को तहसील में तैनात दो लेखपाल का बरेली स्थानांतरण हो गया था।अब तहसील में केवल 37 ही लेखपाल क्षेत्र में रहकर अपना कार्य कर रहे हैं।लेखपालों की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर उपजिलाधिकारी ने डीएम को पत्र दिया है।उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि पूरनपुर सर्किल क्षेत्र में लेखपालों की कमी है।इनकी संख्या बढ़ाए जाने के लिए जिला अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है।