पीलीभीत पूरनपुर।घर से बाहर खींच कर युवक को आरोपी पिटाई लगाते हुए बाहर ले गए।खोजबीन करने के बाद आरोपी युवक का शव लेकर घर पहुंचे।परिजनों ने जबरन जहर पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की।लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के कस्बा घुंघचाई निवासी कमला देवी ने बताया उसने अपने पोते सुनील की शादी गांव की प्रान्सी के साथ छह माह पहले हुई थी।इस शादी से युवक के ससुराल के लोग संतुष्ट नहीं थे।आए दिन इसको लेकर विवाद होता रहता था। 22 मई को उसकी पुत्रवधू प्रान्सी को आरोपियों ने जमकर मारा पीटा।जिससे वह घायल होकर बेहोश होकर जमीन पर गिर गई।आरोप है कि उसके पोते सुनील दुबे को घर से जबरन बाहर निकाल कर पिटाई करते हुए उसको ले गए।काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की।लेकिन कोई पता नहीं चल सका।कुछ ही देर बाद उसके ससुराली उसका शब लेकर घर पहुंचे।महिला ने बताया कि जब उसके पोते का शव घर आया तो उसके मुंह से झाग निकल रही थी।आरोपियों ने गांव के लोगों को बहला-फुसलाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने जबरन जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया।मामले की सूचना पूरनपुर पुलिस को दी।लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।इस पर महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।कोर्ट के आदेश पर गांव घुंघचाई निवासी आदित्य त्रिवेदी,उषा देवी,प्रान्सी की नानी,मुकेश,खीरी निवासी निशा शुक्ला के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।