पीलीभीत: पूरनपुर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध कच्ची शराब के अभियान के अंतर्गत सेहरामऊ उत्तरी प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस लगातार अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।सेहरामऊ पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाले उपकरण सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से अवैध कच्ची शराब भी बरामद हुई है।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया है। मुखबिर की सूचना पर सेहरामऊ पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बनाते हुए युवक को मौके पर दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से मौके पर शराब बनाने के उपकरण व पूरी भट्टी भी बरामद की हैं। व 20 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज सुभाष चंद्र ने बताया मुखबिर के द्वारा दी गई सूचना पर दबिश दी गई। अवैध कच्ची शराब बनाते हुए थाना क्षेत्र के गांव गुलालपुर निवासी प्रेमपाल पुत्र फूलचंद को मौके पर कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से अवैध कच्ची शराब भी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया है।