पीलीभीत : समस्त विकास खंडो में माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह की दुकानों का विकास खंड परिसर में किया गया शुभारंभ।

पीलीभीत आज जनपद के समस्त विकास खंडो में गाय के गोबर से विभिन्न प्रकार की सामग्री तैयार करने वाली महिला स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने के दृष्टिगत समस्त विकास खंडों में विकास भवन स्थित सरस शोरूम की तरह में सरस शोरूम का शुभारंभ मा0 जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया।जिलाधिकारी ने महिला स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी बनाने तथा उनके द्वारा तैयार उत्पादों की उचित बिक्री सुनिश्चित करने के दृष्टिगत विकास भवन में सरस शोरूम के साथ साथ समस्त विकास खंडों में सरस शॉप स्थापित करने हेतु पूर्व में निर्देश दिए गए थे। समस्त विकास खंडों में स्थापित किए गए उक्त सरस शॉप में गौ अवशेष से निर्मित उत्पादकों को विभिन्न समूहों को अपनी सामाग्री बिक्री करने हेतु स्थान प्रदान किया गया है। इस शॉप से जनपदवासी स्थानीय महिला समूहों द्वारा अपने हाथों से निर्मित किये गये गोबर से गमले, दीपक, धूपवती, जैविक खाद विभिन्न प्रकार की मूर्तियां व विभिन्न प्रकार की सजावटी सामाग्री प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर माननीय विधायक बीसलपुर श्री अगयश राम रामसरन वर्मा महोदय ने बिलसंडा एवं बीसलपुर , ब्लॉक अमरिया, बरखेड़ा, मरौरी, ललौरीखेड़ा व पूरनपुर में संबंधित माननीय ब्लॉक प्रमुख महोदय द्वारा सरस शॉप का शुभारंभ किया गया। विकास खंडो में सरस दुकानें स्थापित होने से महिलाओं के उत्पादकों को अपने सामान बिक्री करने का उचित स्थान मिला है