रामलीला मैदान की नींव खोदने के दौरान महिलाओं और पुरुषों की अफसरों से जमकर नोकझोंक हुई। मोहल्ले के लोग यहां से रास्ता छोड़ने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर एक सप्ताह पहले दर्जनों लोगों ने विरोध कर धरना भी किया था। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा पीएसी की मौजूदगी में रामलीला ग्राउंड की नींव खोदी गई। अधिकारी यहां से सरकारी रिकॉर्ड में रास्ता दर्ज न होने की बात कह रहे हैं।
बीते साल कड़ी मशक्कत के बाद रामलीला ग्राउंड को कब्जा मुक्त कराया गया था। आपसी जन सहयोग से मैदान की बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जा रहा है। एक पखवाड़े पहले डीएम ने यहां पहुंचकर हालात के बारे में जायजा लिया। लगभग मैदान की चाहरदिवारी पूरी हो चुकी है। शनिवार को मैदान के पूर्व दिशा में जेसीबी की मदद से बाउंड्री निर्माण को लेकर नींव खुदाई का काम चल रहा था। मोहल्ले के लोगों ने यहां से रास्ते की मांग कर काम रुकवा दिया। सूचना मिलने के बाद एसडीएम राजेंद्र प्रसाद, तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी, सीओ लल्लन सिंह, कोतवाल एसके सिंह के अलावा भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान मौके पर पहुंच गए।
तहसील स्तरीय अधिकारी इधर से सरकारी रिकॉर्ड में रास्ता दर्ज न होने की बात कह रहे हैं। रास्ता छोड़ जाने को लेकर मोहल्ले के लोगों की अफसरों से जमकर नोकझोंक भी हुई। लेकिन पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद नींव की खुदाई कर दी गई। एक सप्ताह पहले यहां महिला और पुरुषों ने रास्ते की मांग को लेकर हंगामा कार्ड का धरना दिया था। एसडीएम राजेंद्र प्रसाद ने बताया मोहल्ले के लोग रामलीला मैदान के पूर्व दिशा में रास्ते की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट: रामनिवास कुशवाहा