पूरनपुर : शासन ने सड़कों के किनारे अवैध रुप से संचालित वाहन स्टैंडों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।कुछ माह पहले पुलिस व प्रशासन ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर हाईवे के किनारे अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण व वाहन स्टैंडों को हटाकर सड़कों को पूरी तरह कब्जा मुक्त कराया था।लेकिन कुछ ही दिन बाद फिर से अवैध स्टैंड शुरु हो गया।चौराहे पर प्राइवेट वाहन चालको ने अवैध तरह से कब्जा कर रखा है। चौराहे के आसपास सड़क के किनारे अवैध तरह से वाहन खडे किए जा रहे हैं।जिसके चलते आवागमन करने वालों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।सिरसा चौराहे से कोतवाली रोड पर वाहनों को खड़ा किया जाता है।सवारियों से किराए को लेकर इन बुकिंग पॉइंटों पर आए दिन मारपीट की घटनाएं हो रही है।इस चौराहे से प्राइवेट वाहन जिले के अलावा अन्य शहरों को जाने के लिए इसी जगह सवारियां ले जाते हैं।कुछ माह पहले ही वसूली करने वाले को दवोच कर जेल भेजा जा चुका है।उसके वावजूद संचालित किए जा रहे हैं।