पीलीभीत कलीनगर भौंरो खुर्द के प्रथामिकता विद्यायल की ग्रांउड की भूमि पर कब्जा करने के प्रयास के चलते भूमि को जोत कर की धान की रोपाई की गई,
महेश चंद्र शिक्षा मित्र प्रथामिक विद्यायल भौंरो खुर्द ने बताया कि कोरोना काल में स्कूल बंद चल रहे थे इस बीच स्थानीय निवासी भौंरो खुर्द के हर पाल सिंह ,राजेन्द्र,बलजिंदर सिंह, टोनी सिंह,हरविंदर सिंह स्कूल की ग्राउण्ड की भूमि को जोत कर धान की रोपाई कर दी है जब मैंने विरोध किया तो नोंक झोंक करने लगे इसके बाद मैंने लेखपाल से शिकायत कर पूरा मामला से अवगत कराया लेखपाल मौके पर आकर नक्शा व रजिस्टर में देखकर बताया कि यह स्कूल की ग्रांउड की भूमि है,गुरुद्वारा में सरदारों ने मीटिंग की गई उसके बाद कहा कि धान की फसल काट कर छोड़ देंगे।
ग्राउण्ड की भूमि लगभग 5 बीघा है उसमें बच्चों के खेलने के लिए बॉलीवाल का नेट बंधा था वाटर पाइप लाइन पड़ी थी उसको भी जोत दिया है।
रिपोर्ट-रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत