पूरनपुर।थाना सेहरामऊ क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है।मामले की जानकारी लगने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर वाहन को पकड़ लिया।वाहन को सीज कर रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी गई है।
थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में इन दिनों चौतरफा मिट्टी का अवैध खनन स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से धड़ल्ले से किया जा रहा है।नाममात्र की परमिशन लेकर महीनों तक खनन किया जा रहा है।सोमवार को क्षेत्र के गांव कुरैया खुर्दकला में बड़े पैमाने पर मिट्टी खनन किया जा रहा था।मामले को लेकर कई लोगों ने अधिकारियों को ट्यूट कर शिकायत कर दी।सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव ने मौके पर पहुंचकर खनन को पकड़ लिया। कई वाहन चालक मौके से फरार हो गए।पुलिस ने मिट्टी भरे एक ट्रैक्टर ट्राली को अपनी सुपुर्दगी में ले ली।जिसको सीज कर गढबाखेड़ा चौकी पर खड़ी करा दिया गया।मामले की रिपोर्ट खनन अधिकारी को भेजी गई।मिट्टी खनन करने वाले कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके।पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव ने बताया मामले की सूचना पर कुरैया खुर्दकला में मिट्टी का खनन किया गया।इस पर वाहन को सीज कर रिपोर्ट खनन अधिकारी को भेजी गई है।