पीलीभीत : तहसील अमरिया में रोड के किनारे नेशनल हरिद्वार पीलीभीत अमरिया हाईवे पर अतिक्रमण चरम सीमा पर पहुंच गया है।रोड किनारे अतिक्रमण के कारण रोड किनारे पर बनाया गया नाला को भी दुकानदारों ने पाटकर अतिक्रमण कर लिया था जिस वजह से नाला पटे होने के कारण बरसात का पानी हरिद्वार नेशनल हाईवे पर आ जाता था जिस वजह से हाईवे की सड़क पर गहरे गहरे गड्ढे हो जाया करते हैं। जिसमें आने जाने वाले वाहन फसकर कभी-कभी दुर्घटनाग्रस्त हो जाया करते हैं।क्षेत्रवासियों की यह समस्या प्रमुख मानी गई थी क्योंकि कई लोग इन गड्ढों में गिरकर घायल हो चुके हैं।इसी क्रम में आज उप जिलाधिकारी तहसील अमरिया सौरभ दुबे ने जेसीबी मशीन के द्वारा स्वयं खड़े होकर रोड के किनारे बने नाले पर अतिक्रमण को हटवाते हुए नाला को खुलवाया तथा सभी दुकानदारों से नाले के ऊपर अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिए हैं।इसी के साथ ही पूरे नगर को कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु पूरे नगर में सैनिटाइजर का दवाइयों का छिड़काव कराया गया है।