पूरनपुर। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव पजावा निवासी अशोक कुमार ने बताया कि उसकी भूमि पर आम के पेड़ खड़े हैं।आरोप है कि पडोस के रहने वाले ग्रामीण ने पुत्रों की मदद से दबंगई के बल पर वाग की भूमि से लगभग ढाई गठ्ठा भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके अपना मकान का निर्माण कार्य करा लिया। उसने बताया कि जब उसके मकान पर कब्जा किया जा रहा था तो उसने कई अधिकारियों से गुहार लगाई।लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया।उसने बताया कि अधिकारियों की ओर से कार्रवाई न होने से ग्रामीण ने निर्माण करा कर लिंटर भी डाल लिया।जिससे उसको काफी क्षति हो रही है।विरोध करने पर उसको जान से मारने की धमकी दी जा रही है।पीड़ित ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर जगह को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है।उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया मामला उनके संज्ञान में आया है।राजस्व टीम को भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी।जांच में क्या निकलता है उसी के तहत कार्रवाई की जाएगी।