पीलीभीत: तहसील बीसलपुर के क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर सजने लगी चौपाले ग्रामीण कर रहे संभावित प्रत्याशियों के नामों पर मंथन.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के शुरू होते ही गांवों में चौपाल लगने लगी है. ग्राम प्रधान और बीडीसी के संभावित प्रत्याशी खुद को जीत करने लिए ग्रामीणों के दुख दर्द को बांटने में लग गए हैं . तहसील क्षेत्र के बेनीपुर गांव में पंचायत चुनाव को लेकर कुछ ज्यादा ही हलचल दिखाई दी. अधिकतर प्रधानी चुनाव पर ही चर्चा चल रही थी. कुछ लोग कह रहे थे कि अभी तक इस गांव में महिला प्रधान की सीट थी लेकिन अब पुरुष की सीट होनी चाहिए .वजह बताई की महिला प्रधान होने से ग्रामीण सहजता से नहीं मिल पाते हैं. इसी पर अन्य सामानय सीट और पिछड़ी जाति को आरक्षित करने की बात कह दी.