पीलीभीत : चौराहे के 100 मीटर के दायरे में कोई वाहन खड़ा पाया जो तत्काल किया जाये चालान-जिलाधिकारी।

पीलीभीत जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत समीक्षा बैठक तहसील सभागार में सम्पन्न हुई। सड़क सुरक्षा की बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एआरटीओ, समस्त अधिशासी अधिकारी को कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि शहर के समस्त चौराहों पर 100 मीटर के दायरे में कोई भी वाहन खडा ना पाया जाये और साथ ही साथ किसी भी प्रकार अवैध अतिक्रमण पाया गया तो सम्बन्धित के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि कोई भी सवारी वाहन, टैक्सी, रिक्शा, व्यक्तिगत वाहन किसी भी दशा में चौराहे पर ना खड़ा हो खडा पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जाये। समस्त अधिशासी अधिकारी प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग लेते हुये समस्त अवैध टैक्सी स्टैण्ड के संचालन पर रोक लगाई जाये और चौराहे पर स्थिति स्टैण्ड को 100 मीटर दूर नगर पालिका या सरकारी भूमि को चिन्हित करते हुये स्थानान्तरित किया जाये और साथ ही साथ पार्किंग हेतु स्थानों का चयन करते हुये उनका प्रचार प्रसार कराया जाये।

उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि नगरीय व्यवस्था सुव्यवस्थित हो और अतिक्रमण मुक्त बनाई जाए ,फुटपाथओ एवं नालियों पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा न हो जिससे आम जनता को आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या ना उत्पन्न हो। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने भी पुलिस के अधिकारियों को कडे निर्देश देते हुये कहा कि चौराहों पर नो पार्किंग में वाहन खडे होन पर तत्काल चालान किये जाये। सभी वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खडे किये जाये, जिससे आम जनमासन को सुगम आवागमन उपलब्ध कराया जा सके।
बैठक में नगर मजिस्टेªट, एआरटीओ, उप जिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।