पीलीभीत:वीरांगना अवंती बाई जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में हाइजीन एवं स्वच्छता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया

पीलीभीत: इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में गुरुवार को स्थानीय वीरांगना अवंती बाई जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज में हाइजीन एवं स्वच्छता प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय डॉ अनीता चौरसिया ने किशोरियों में होने वाले बदलाव तथा शारीरिक क्षमता के संबंध में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया। सोसाइटी की आजीवन सदस्य डॉक्टर पूनम कटियार ने संक्रामक रोगों से बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। जिला महिला चिकित्सालय की स्टाफ नर्स शिखा ने किशोरियों में होने वाले बदलाव से उत्पन्न स्थिति से निपटने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय की प्रधानाचार्य अजय चौहान ने रेड क्रॉस सोसाइटी का आभार जताया कि उन्होंने विद्यालय में इस तरह की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया। जिससे विद्यालय में अध्यनरत ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को भविष्य में लाभ मिलेगा।इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से विद्यालय की 53 छात्राओं को हाइजीन किट वितरित की। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन सोसायटी के आजीवन सदस्य अमिताभ अग्निहोत्री व विद्यालय की अध्यापिका अनीता जोशी ने किया। इस अवसर पर सोसायटी के राज्य प्रतिनिधि कलीम अतहर, रमाकांत शर्मा ,अनिल अरोड़ा ,राकेश कुमार, हर्षल सिंह ने सहयोग किया। सोसायटी द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहा में हायजिन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

जिला संवाददाता गोकिल प्रसाद मौर्य