पूरनपुर ; कई दिनों से हो रही बारिश से घर में फंसी भूखी प्यासी महिला ने वीडियो वायरल कर मदद की गुहार लगाई।वीडीओ वायरल होने के बाद हरकत में आए प्रशासनिक अधिकारी और समाजसेवियों ने घर पहुंचकर राहत सामग्री वितरण की।महिला के घर में इतना जलभराव हो गया कि वह शुद्ध पानी के लिए तरस गए।
बुधवार से लगातार बारिश हो रही है।इससे जंहा जल भराव होने से फसलों के खराब होने के साथ ही कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है।इसके चलते सारे कामकाज ठप पडे हैं।नगर के मोहल्ला अहमद नगर वार्ड नंबर 5 की रहने वाली सबीना कई दिनों से हो रही बरसात से महिला और उसके बच्चे जलभराव होने से घरों में कैद हो गए।घर के चारों तरफ पानी भरने से निकल नहीं पाए।इस पर महिला ने मोबाइल का सहारा लेकर महिला ने खुद अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वीडियो में महिला ने घर के चारों तरफ पानी भरा होने और बरसात के चलते उसके बच्चे घर के अन्य सदस्य भी भूखे प्यासे हैं।यही नहीं उन्हें पानी भी नसीब नहीं हो रहा है।वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता, खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार,कोतवाल अशोक कुमार पाल,व्यापारी नेता विजय पाल विक्की,हंसराज गुलहाटी,शेलेन्द्र गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजय खान सहित कई समाजसेवी मदद के लिए उसके घर पहुंचे,और राहत सामग्री वितरण की।उप जिला अधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया मामला संज्ञान में आने पर खुद अन्य अधिकारियों के साथ महिला के घर पहुंचा।महिला के अलावा आस पास के कई घरों को भी खाने-पीने का राशन दिया गया है।जब तक जलभराव की समस्या है।तब तक राहत सामग्री का इंतजाम कराया जाएगा।जलभराव का कारण बनी पुलिया को ठीक कराया जा रहा है।