पीलीभीत : एकल अभियान सामाजिक संस्था के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन पूरनपुर उपजिलाधिकारी को सौंप कर विरोध जताया है।

पूरनपुर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर हर तरफ प्रदर्शन और शोक संवेदनाओं का क्रम जारी है। इसको लेकर सामाजिक संस्था एकल अभियान सामाजिक संस्था के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन पूरनपुर उपजिलाधिकारी को सौंप कर विरोध जताया है। वहीं ग्रामीण अंचलों से लेकर शहर कस्बों के लोग आतंकियों द्वारा पर्यटकों के ऊपर बेरहमी से की गई बर्बरता और हत्या किया जाना राष्ट्र पर हमला बताया है। ऐसे लोगों को बक्सा ना जाए जिसकी मांग अलग-अलग गांव शहर के चौराहों पर विरोध प्रदर्शन के माध्यम से हो रहा है।

जम्मू कश्मीर पहलगाम में आतंकियों द्वारा हमला कर निर्दोष पर्यटकों पर की गई बेरहमी से बर्बरता और हत्या किया जाना मानवता और राष्ट्र पर हमला है। जिसको लेकर एकल अभियान सामाजिक संस्था द्वारा घोर निंदा की गई। सामाजिक संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए हाथों में तख्तियां लेकर पैदल मार्च विरोध प्रदर्शन किया। वहीं सैकड़ों की संख्या में सभी कार्यकर्ताओं ने पूरनपुर नगर पालिका चौक पर पहुंचकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और पुतला फूंका। दोषी आतंकियों एवं उनके सहयोगियों पर यथा शीघ्र कार्रवाई करने तथा पीड़ित परिवारों को सम्मानजनक मुआवजा दिलाए जाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए सख्त ठोस कदम उठाए जाने की मांग की। इस मौके पर अनिल कुमार एकल अभियान सामाजिक संस्था के अंचल पूरनपुर संभाग ब्रजमंडल प्रभाव नई दिल्ली, दीनदयाल, रामनिवास शर्मा ग्राम प्रधान दिलावरपुर,बाबा राघव दास, महेंद्र कुमार, सुनील कुमार, महेद्रपाल, सूरजपाल, बृजेश कुमार, सोहन शर्मा, मनीष शर्मा, रजनीश कुमार, सोनू राठौर, लक्ष्मी वर्मा, विजयपाल, सुनील कुमार सहित अन्य सैकड़ो संस्था के कार्यकर्ता मौजूद रहे।