पीलीभीत:इकोत्तरनाथ मंदिर पर श्रद्धालुओं की उमडी भारी भीड़

घुंघचाई/पूरनपुर। महाशिवरात्रि पर्व पर सुबह से ही मंदिर और शिवालय हर-हर महादेव, बम-बम बोले के उद्घोष से गुंजायमान हो उठे।श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को धतूरा, बेल पत्र आदि चढ़ाकर पूजा-पाठ की और आशीर्वाद लिया।कई जगहों पर भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया।
शनिवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया।सुवह से ही क्षेत्र के सुप्रसिद्ध इकोत्तरनाथ मंदिर,सिद्ध बाबा मंदिर,माहदेव माती सहित कई शिव मंदिरों पर पूजा-पाठ के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरु हो गया।भोले के भक्तों ने गंगा स्नान करने के बाद शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया।इसके बाद धतुरा,भांग,बेर,जौ की बाली,बेलपत्र, फूल मालाए चढ़ाईं। श्रद्धालुओं ने शिवालयों में रुद्राभिषेक भी किया। श्रद्धालुओं ने विधि विधान से देवों के देव महादेव की पूजा की।जगह-जगह लोगों ने भंडारा का आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया।शिव बारात निकाली। इस दौरान शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया।देर रात तक धार्मिक स्थल पर कई कार्यक्रम चलते रहे। सुरक्षा को लेकर एडिशनल एसपी डॉ0पवित्र मोहन त्रिपाठी,पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव,घुंघचाई थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह सिरोही ने पुलिस टीम के साथ धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने वेरीकेटिंग के माध्यम से श्रद्धालुओं को कतारबद्ध होकर मंदिर पहुंचाया। बेहतर व्यवस्था को लेकर लोगों ने शासन प्रशासन की काफी सराहना की। देर शाम तक विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होते रहे।