पीलीभीत : दूसरे दिन भी मेले में उमड़ी भारी भीड़,हुई खरीददारी

पूरनपुर। छठ पर्व पर लगने वाला मेला दूसरे दिन भी जारी रहा है। मेले में लगी दुकानों पर जमकर खरीदारी की गई।देर शाम तक मेले में लोगों की आवाजाही लगी रही।इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।कोतवाली क्षेत्र के गांव दिलावरपुर में नाग पंचमी के दूसरे दिन छठ पर विशाल मेले का आयोजन किया गया। जहां पहले दिन दंगल का आयोजन किया गया था।मेले के दूसरे दिन गुरुवार को भी दुकानें लगी रही।इसके चलतेखरीदारी करने के लिए महिलाओं व लोगों की भारी भीड़ दुकानों पर उमडी।बरसात होने के बावजूद दूसरे दिन मेले में अच्छी खासी रौनक देखी गई। मेले में लगी दुकानों पर
जमकर खरीदारी हुई।मेले में लगाए गए झूलों का बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया।गुरुवार को देर शाम तक मेले में रौनक बनी रही।इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रामनिवास शर्मा,प्रधान कंधई सिंह,चंद्रप्रकाश बर्मा, सियाराम सहित कई लोग