पीलीभीत:मानदेय न मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहीं आशाएं

पीलीभीत पूरनपुर।आशा बहुओं व संगिनियों का मानदेय न मिलने को लेकर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया।उनका कहना है कि जब तक मानदेय मानदेय खाते में नहीं आएगा।तब तक धरना प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहेगा।इस दौरान संगठन एकता जिंदा बाद के नारे भी लगाए गए।

पांच माह से मानदेय न मिलने के चलते आशाओं व संगिनियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।मानदेय न मिलने से आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है।दो दिन पहले ही आशाएं जिला मुख्यालय पर पहुंची थी तो उनको एक सप्ताह के अंदर खाते में मानदेय आने का आश्वासन दिया।लेकिन आशाओं ने कहा कि जब तक खाते में मानदेय नहीं आएगा।तब तक वह इसी तरह से धरना प्रदर्शन जारी रखेंगी।उनका कहना है कि इस तरह के आश्वासन कई बार विभाग द्वारा दिए जा चुके हैं।सोमवार को बड़ी संख्या में आशाएं व संगिनियों ने सीएचसी पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग का कामकाज भी बाधित रहा।आरोप है कि बीच में बिचौलिए आशाओं के मानदेय में हेरफेर कर दलाली कर लेते हैं।आशाओं ने मांग रखी कि उनका मानदेय लखनऊ से डाला जाए।इन बिचौलियों के हाथ में मानदेय ना दिया जाए।इस दौरान इदरीशन बेगम, कमला,कल्पना,लक्ष्मी,नीलम,माला देवी,विमला, मंजू, रीना,बिंदु समेत सैकड़ों आशाएं व संगिनियों धरने पर मौजूद रही।