पीलीभीत : जनपद के सुन्दर एवं आकर्षक सामुदायिक शौचालय का निर्माण करने वाले ग्राम प्रधान व सचिव को किया जायेगा सम्मानित-जिलाधिकारी।

पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक गांधी सभागार, पीलीभीत में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 670 सार्वजनिक शौचालय के सापेक्ष 512 सामुदायिक शौचालय पूर्ण कर लिये गये है, अवशेष शौचालयों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, इस दौरान जिलाधिकारी ने कडे़ निर्देश देते हुये कहा कि अवशेष शौचालयों का निर्माण कार्य 07 दिनों के अन्दर पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्व कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण कराने के साथ साथ समस्त शौचालयों की देखरेख हेतु ग्राम समिति के द्वारा समूह या व्यक्तियों का करने की प्रक्रिया पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये। सामुदायिक शौचालय जो सुन्दर व आकर्षक हैं ऐसे 101 शौचालयों का चयन कर सम्बन्धित ग्राम प्रधान व सचिव को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जायेगा ऐसे शौचालय की एक सुन्दर फोटो पुस्तिका भी तैयार की जायेगी।
विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान गौशालाओं में संरक्षित पशुओं की संख्या बढ़ाने व गौ पालको को गौशाला से गाय प्रदान करने सम्बन्धी योजना में प्रगति को नियमित जारी रखने हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन ब्लाको में प्रगति कम है विभागीय समीक्षा करते हुये सम्बन्धित पशु चिकित्साधिकारियों के विरूद्व कडी कार्यवाही की जाये। लघु सिंचाई की समीक्षा के दौरान बोरिंग कराने हेतु चयनित किसानों के सापेक्ष बोरिंग का कार्य न कराये जाने पर असंतोष व्यक्त करते सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई का वेतन रोकने के निर्देश देते हुये कहा कि अगले माह तक लक्ष्य के अनुरूप कार्यों को पूर्ण किया जाये तथा अवशेष लाभार्थियों के चयन करने की प्रक्रिया पूर्ण करना सुनिश्चित की जाय। समीक्षा के दौरान पीडब्लूडी द्वारा निर्माणाधीन सड़कों के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये तथा निर्देशित करते हुये कहा कि निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत समस्त कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये। सड़क निर्माण समीक्षा के दौरान जिला पंचायत द्वारा निर्माणाधीन 18 सड़कों की प्रगति संतोषजनक न होने के कारण अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के सम्बन्ध में उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्त पाने वाले किसानों की सूची तैयार की जाये तथा अवशेष किस्तों किस कारण लाभार्थियों को प्राप्त नही हुई का निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। सोलर पम्प योजना से सम्बन्धित कार्यों को 15 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। राष्ट्रीय पेयजल मिशन की समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के कार्यों के अन्तर्गत आयुष्मान भारत योजना के गोल्डन कार्ड, दवाई की उपलब्धता, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण के साथ साथ अन्य योजनाओं की समीक्षा करते संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ाने व आयुष्मान योजना के अन्तर्गत विगत बैठक में अन्य अस्पतालों को सम्बद्व करने सम्बन्धी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुये कहा कि ब्लाक स्तर पर प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जाये और शत-प्रतिशत टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी ग्राम पंचायत भवन, आंगनबाडी भवन मरम्मत कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्राम्य योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, एनआरएलएम, मनरेगा, अमृत योजना,, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, मत्स्य पालन, दुग्ध उत्पादन, गन्ना भुगतान की समीक्षा करते हुये समस्त अधिकारियों को योजनाओं को समयबद्व व मानक के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान दुग्ध विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तर्गत बन्द पड़ी डेयरी समितियों के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशानुसार प्रगति न होने के कारण प्रतिदिन कार्यालय में आकर प्रगति रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन की समीक्षा के दौरान रिक्त कोटे की दुकानों को तत्काल ग्रामसभाओं में खुली बैठक कर उचित दर विक्रेता के चयन करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री श्रीनिवास मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0सीमा अग्रवाल, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी श्री योगेश कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री योगेन्द्र पाठक, डीसी मनरेगा श्री मृणाल सिंह, जिला पंचायतरज अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत