पीलीभीत :श्री रामलीला मैदान बचाओ संघर्ष समिति का किया गया सम्मान।

पीलीभीत पूरनपुर नगर के एक होटल में श्री रामलीला मैदान बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में माननीय डॉ दलजीत कौर अध्यक्ष जिला पंचायत पीलीभीत माननीय गुरुभाग सिंह जी निदेशक U.p.c.l.d.f भूतपूर्व विधायक प्रमोद प्रधान जी एडवोकेट राजेश्वर मिश्रा ,राकेश गुप्ता ,एडवोकेट रजनीश पांडे अतिथि के रूप में मौजूद रहे जिसमें सभी ने श्री रामलीला मेला मैदान बचाओ संघर्ष समिति के लिए अपने-अपने दो शब्द कहें जिसमें नगर जनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया शहर के नगर जनों ने जय श्री राम भारत माता की जय के नारे लगाकर पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया सभी ने श्री रामलीला मैदान बचाओ संघर्ष समिति के कार्य की सराहना की उधर नत्थू लाल राही ने संगीत के द्वारा लोगों का स्वागत अभिनंदन किया जिला पंचायत अध्यक्ष व अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया मेला बचाओ संघर्ष समिति ने अतिथियों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया तो वहीं दूसरी ओर संघर्ष समिति के सदस्य भी पीछे नहीं रहे उन्होंने भी नगरजनों का स्वागत अंग वस्त्र भेंट कर उनका जोरों से स्वागत किया मौजूद लोगों ने अपनी रचनाओं से लोगों का मन मोहा वहीं दूसरी तरफ शहर के राजनेताओं से लेकर आम नागरिकों ने भी रामलीला मैदान संघर्ष समिति की सराहना की कार्यक्रम का संचालन ओम शर्मा के द्वारा किया गया रामलीला मैदान को पूर्ण रूप से खाली कराने में लगे एडवोकेट आदित्य मोहन वीरू ,एडवोकेट विष्णु वर्मा व उनके अन्य सदस्यों ने पूरनपुर के मेला मैदान को खाली कराने की शपथ खा रखी है मंच के संचालक ने मंच पर अपनी बात जिलाधिकारी पीलीभीत तक पहुंचाने की बात कही जिसमें उन्होंने कहा पूरनपुर का मेला मैदान अभी पूर्ण रुप से खाली नहीं हुआ है मेले में तरह तरह की बाधाएं उत्पन्न हो रही है जैसे कि पुरानी नाटक मंच के पीछे बनी अवैध दुकानों को न टूटना, रामलीला मैदान में बने मंदिर की दुकानों का ना टूटना मंदिर पर महंतों का कब्जा संचालक का कहना है यह मंदिर रामलीला मैदान का है ना कि किसी साधु संत का ना ही यह मठ है इस मंदिर पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा किया गया है जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा रामलीला मैदान बचाओ संघर्ष समिति रामलीला मैदान की जमीन को वापस लेकर रहेगी भू माफियाओं ने मंदिर को तोड़कर उसकी जगह पर कमरे बना लिए और मूर्तियों को एक जगह पर इकट्ठा करके रख दिया जिससे लोगों में गुस्सा भरा हुआ है कुछ नेताओं का हाथ मंदिर के महंत पर है जो कि महंत नहीं एक भूमाफिया है संचालक का कहना यह भी है जिलाधिकारी के आदेश पर रामलीला मैदान में दो ही गेट खोलने की अनुमति दी गई थी जिस पर संघर्ष समिति ने जन सहयोग से बाउंड्री का निर्माण कराया था मंदिर के गेट के आगे भी बाउंड्री की गई थी जिसको भू माफियाओं द्वारा गिरा दिया गया जबकि मंदिर का दूसरा गेट रोड की साइट पर है समिति का कहना है कि जल्द ही जन सहयोग से बाउंड्री कराकर रामलीला मैदान को सुरक्षित किया जाएगा लोगों ने रामलीला मैदान बचाओ संघर्ष समिति की बढ़-चढ़कर सराहना की है और यह भी कहा है की चाहे किसी की भी सरकार आए श्री रामलीला मैदान बचाओ संघर्ष समिति हर संभव लड़ने को तैयार है| उधर जिला अध्यक्ष डॉ दलजीत कौर व गुरुभाग सिंह का कहना है
कि व्यापक मेले का सौन्दर्यीकरण, आवश्यक सड़को नालियों का निर्माण होगा,जिसे कार्ययोजना मे डाल दिया है।जन हित के कार्यो मे हम जनता के साथ है। उधर जिला पंचायत अध्यक्ष ने यह भी कहा कि संघर्ष समिति ने मेला मैदान खाली कराने के लिए जो प्रयास किए हैं संघर्ष किए हैं आंदोलन किया है जिसके परिणाम स्वरूप मेला मैदान खाली हुआ है सभी जुझारू लोग सम्मान के पात्र हैं सभी क्रांतिकारी साथियों को सम्मान दो साल पहले ही होना चाहिए था उपस्थित सदस्यों की मांगों को देखते हुए उन्होंने कहा कि मेले का सौंदर्यीकरण किया जाएगा जिला पंचायत की भूमि पर जहां-जहां भी कब्जा है कब्जा मुक्त कराया जाएगा एक वृद्धा आश्रम वनवाने का भी कार्य करेंगे जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनके कार्य कराऊंगा जिसमें प्रमुख रुप से विवेक खंडेलवाल ,राजकुमार मौर्य ,छोटे लाल गुप्ता ,प्रदीप गुप्ता ,अनादि मिश्रा ,अनुराग मिश्रा ,राजकुमार गुप्ता ,अंशु गुप्ता ,अमन वर्मा, राहुल रस्तोगी राहुल अग्रवाल ,पवनसुत मंडल के महंत शिवम कठेरिया विकास गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे|

संवाददाता :रामगोपाल कुशवाहा