जनपद के ऐसे महानुभावों, जिन्होंने विभिन्न विधाओं एवं कार्य क्षेत्रों यथा कला व संस्कृति, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आदि में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुए राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल किया हो उन्हें संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0, जवाहर भवन लखनऊ द्वारा उ0प्र0 गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाना है। उ0प्र0 गौरव सम्मान शास्त्रीय संगीत/लोक संगीत, ललित कलायें/नाट्य विधायें/फिल्म व मीडिया, समाजसेवा, समाज कल्याण, युवा कल्याण, महिला कल्याण एवं दिव्यांग कल्याण, कृषि, उद्यान, दुग्ध विकास, गोसेवा, पशुपालन, वन एवं वन्यजीव तथा पर्यावरण सरंक्षण, उद्यमिता, कौशल विकास, रोजगार सृजन आदि क्षेत्र में कार्य किया हो। उ0प्र0 गौरव सम्मान हेतु उत्तर प्रदेश का निवासी हो, विभिन्न विद्याओं में ख्याति प्राप्त की हो, जिन्होंने देश एवं विदेश में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया हो। उ0प्र0 गौरव सम्मान के अन्तर्गत चयनित/पुरस्कृत कलाकार/महानुभावों को रू. 11.00 लाख की धनराशि, अंगवस्त्र एवं ताम्रवस्तत्र/ मोमेन्टो भेंट स्वरूप प्रदान किया जायेगा। उ0प्र0 गौरव सम्मान पुरस्कार के लिए इच्छुक महानुभाव दिनांक 15.10.2022 तक ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों माध्यमों से फार्म भर सकते है। ऑनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइट http://upculture.up.nic.in/hi/gauravsamman पर कर सकते हैं।