पीलीभीत : मा0 उच्चम न्यायालय इलाहाबाद व मा0 अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश जनपद पीलीभीत के आदेश के क्रम में दीवानी।

पीलीभीत के प्रागंण में दिनांक 10.07.2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। श्रीमान अभिनव तिवारी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीलीभीत ने अवगत कराया कि कोविड-19 को ध्यान रखते हुए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए दिनांक 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु आज दिनांक 30.06.2021 को मा0 संजीव शुक्ला, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय पीलीभीत की अध्यक्षता में तथा मा0 श्री राकेश दुबे, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण पीलीभीत, मा0 श्री सुरेन्द्र मोहन सहाय अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय की उपस्थिति में ए0डी0आर0 सेंटर में समस्त वार अध्यक्षों इन्श्योरेन्स कम्पनी व उनके अधिवक्तागणों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में पारिवारिक वादो एवं मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण वादो/मामलो को प्री-लिटिगेशन स्तर पर अधिक से अधिक नियत कर उक्त बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल आयोजन किये जाने में पूर्ण सहयोग देने हेतु विचार विमर्श किया गया। साथ ही निर्देशित भी किया गया कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादो का निस्तारण कराकर सहयोग प्रदान करें।

रिपोर्ट: रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत