पीलीभीत आज दिनांक 11 नवंबर को दीवानी न्यायालय प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश श्री सुधीर कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत माननीय जिला जज महोदय द्वारा वादों के निस्तारण हेतु लगाए गए स्टालों का भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक वादों का आज मौके पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए उन्होंने कहा राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक विवादों को आपसी समझौते के आधार पर निस्तारित किया जाए। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करने के निर्देश दिए और साथ ही साथ ही ई चालान के अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण करने हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान श्रीमान अरविंद उपाध्याय अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम,श्री अभिषेक पांडे अपर सत्र न्यायाधीश, श्री राकेश वशिष्ट अपर सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी तथा श्रीमान विजय कुमार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पीलीभीत, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम,पीलीभीत सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अभिनव तिवारी व अन्य समस्त न्यायिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।
संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा