रंगों का पर्व होली नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया।सुबह होलिका दहन स्थलों पर परिक्रमा कर जौ चढ़ाए। होलिका दहन स्थलों पर पूजा-अर्चना करने वाले लोगों की काफी भीड़ उमड़ी।इसके बाद रंगों की बौछार का दौर शुरू हो गया।बच्चों,युवाओं आदि सभी ने एक-दूसरे के रंग लगाकर और गले मिलकर लोगों ने होली की शुभकामनाएं दी।
नगर से लेकर देहात क्षेत्र में होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया।सुवह होती ही ढोल नगाडों के साथ बडी संख्या में लोग अलग अलग टोलियां वनाकर होलिका स्थल पर पहुंचे।जल रही होलिका की परिक्रमा कर आखत डाले,उसके बाद पूजा अर्चना कर रंगों की वौछार शुरु हो गई।हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे को रंग में सरावोर कर दिया।नगर के कई जगहों पर होलिका स्थल वनाए गए।सभी पर लोगों ने पहुंच कर आखत डाले महिलाओं ने घरों में पूड़ी-पकवान,गुझियां,पापड़,कचड़ी आदि बनाएं।अपरान्ह बाद लोगों ने एक-दूसरे के घरों में जाकर होली की शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी रहा।मृतकों के घर जाकर गमी दूर मझाकर इसके अलावा घुंघचाई,गुलडिया भूपसिंह,जितौरिया टांडा, दिलावरपुर,गांव खाता,अमरैयाकलां,सुखदासपुर, रघुनाथपुर,तकिया दीनारपुर,महादिया,रम्पुराफकीरे,देवीपुर,नवदियाधनेश आदि गांवों में होली परम्परागत ढंग से मनाई गई।एक दूसरे को गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी।