पीलीभीत :मा0 सांसद जी द्वारा बंगाली समाज की समस्याऐं सुनकर आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को किया गया निर्देशित।

पीलीभीत :मा0 सांसद श्री वरूण गांधी जी की अध्यक्षता में बंगाली समाज के नेताओं के साथ समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मा0 सांसद जी द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों की बंगाली समुदाय के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा अपनी ग्राम पंचायतों/कालोनियों की समस्याऐं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंनेकहा कि बंगाली समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने से कार्य किया जायेगा और जो भी जन समस्याऐं हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जायेगा। बैठक में न्यूरिया कालोनी, गभिया सहराई, माला कालोनी, महोफ, चंदिया हजारा, कंजा हर्राइया, जोशी कालोनी, ढकिया, भरतपुर, नगरिया सहित विभिन्न ग्रामों से आये बंगाली समाज के प्रधानगणों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, अधिकतर ग्रामों में ऑनलाइन जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र निर्गत करने की समस्या, वोटर आईडी, भूमि पर मालिकाना हक, टाइगर जैसी समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। महोफ कंजा हर्राइया में महिला डॉ0 की नियुक्ति, बंगाली भाषा के अध्यापकों की नियुक्ति, राहुलनगर में पाठशाला, चंदिया हजारा में स्वास्थ्य उपकेन्द्र, गभिया सहराई में संचालित विद्यालय में अतिरिक्त अध्यापक की तैनाती, बिथरा रम्पुरिया मार्ग की गढ्ढा मुक्त जैसी समस्याओं से संज्ञानित किया गया। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जायेगा। जिन समस्याओं का निस्तारण मुख्यालय स्तर पर होना है उनको तत्काल कराया जायेगा और जो समस्याऐं शासन स्तर की हैं उनकी कार्यवाही कर शासन स्तर को प्रेषित की जायेगी।
बैठक में जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे, ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री देवेन्द्र प्रताप मिश्र, उप जिलाधिकारी पूरनपुर, मा0 जनप्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।