पूरनपुर। सपा नेता व सभासद तौफीक अहमद क़ादरी ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि नगर के रजिस्ट्रार कार्यालय में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। नया भवन बनाने की जरुरत है।बड़ी तहसील होने के कारण रोजाना लाखों करोड़ों का राजस्व प्राप्त होता है।दूरदराज के ग्रामीण आते हैं।जिनका बैठने तक कार्यालय में कोई प्रबंध नहीं है।यह भवन अत्यंत पुराना और जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। इसके चलते हादसे की भी आशंका बनी रहती है। कार्यालय में सुलभ शौचालय भी नहीं है। इसके चलते यंहा आने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है।पूरनपुर तहसील में सैंकड़ों गांव हैं काफी दूर से बैनामा कराने वाले आते हैं।लेकिन सुविधाओं के अभाव में उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ता है। पत्र में मांग की गई की इस तहसील भवन को तुड़वा कर नया भवन का निर्माण कराया जाए।