पूरनपुर। एपीओ मनरेगा पर कार्रवाई कराने और स्थानांतरण कराए जाने को लेकर अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने तालाबंदी कर ब्लॉक परिसर में प्रदर्शन कर धरना दिया। प्रधानों का कहना है कि घूसखोर एपीओ को नहीं हटाया गया तो धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।भाजपा विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर चार दिनों के अंदर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।इस पर प्रधानों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।
तीन दिन पहले ब्लॉक परिसर में गोमती के पेमेंट को लेकर टांडा ग्राम पंचायत के प्रधान पति धर्मपाल वर्मा बीपीओ मनरेगा आदर्श कुमार वर्मा के बीच मारपीट की गई थी।घटना को अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने जमकर निंदा की।शनिवार को एपीओ पर कार्रवाई को लेकर समाधान दिवस में प्रधानों ने शिकायती पत्र भी दिया था।उसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।सोमवार को अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष नरेश पाल सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान ब्लाक पहुंचे। मेन गेट पर ताला डालकर एपीओ को हटाने व कार्रवाई के लिए ग्राम प्रधान प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए।काफी देर तक ग्राम प्रधान धरना प्रदर्शन करते रहे।सूचना मिलने पर भाजपा विधायक बाबूराम पासवान,उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव,कोतवाल अशोक पाल सहित कई प्रशासनिक अधिकारी प्रधानों के धरना प्रदर्शन में पहुंचे।उन्होंने एपीओ मनरेगा को हटाने की मांग की इस पर विधायक ने चार दिन के अंदर कार्रवाई का आश्वासन दिया।इस पर ग्राम प्रधान ने धरना प्रदर्शन बंद कर दिया।प्रधानों ने बताया कि अगर 4 दिनों के अंदर एपीओ का स्थानांतरण नहीं हुआ तो वह रणनीति बनाकर उग्र आंदोलन करेंगे।इस दौरान धरना प्रदर्शन करने वालों में अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष नरेश पाल सिंह,जिला उपाध्यक्ष राम निवास शर्मा,आकाशदीप अग्निहोत्री,पोथी राम कुशवाह,महेश यादव,श्री कृष्ण वर्मा,वीरेश यादव सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान मौजूद रहे।जिला अध्यक्ष नरेश पाल सिंह ने बताया विधायक ने चार दिन का समय मांगा है।इन दिनों में कार्रवाई नहीं हुई तो आगे की रणनीति बनाकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।