पीलीभीत :देवीय आपदा-शुद्ध वातावरण के लिए किया गया हवन पूजन।

पीलीभीत पूरनपुर। देवीय प्रकोपो व शुद्ध वातावरण के लिए पूजा का आयोजन किया गया।शतचंडी महायज्ञ में एक साथ आहुतियां डाली।इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।
बलरामपुर चौकी क्षेत्र के गांव जितौरिया टांडा में
दैवीय प्रकोपों से रक्षा व शुद्ध वातावरण के लिए देवी पूजा का आयोजन कर मां भगवती के सतचंडी माह यज्ञ व हवन किया गया।शतचंडी महायज्ञ में दूरदराज के अलावा आस पड़ोस के गांव से भारी संख्या में भक्त यज्ञ में शामिल हुए।पंडित श्रीनिवास पांडे,श्यामवीर दीक्षित, राजेश दीक्षित,संजय अवस्थी,सुधीर तिवारी ने बहुत ही विधि विधान से पूजन करवाया।यज्ञ में भक्तों ने पूजा अर्चना कर दैवीय आपदा व शुद्ध वातावरण के लिए मन्नते मांगी।मां भगवती शतचंडी यज्ञ में 37 लोगों ने एक साथ आहुति दी।देवी देवताओं के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।यज्ञ में आहुति देने वाले लालता प्रसाद वर्मा,गंगाराम वर्मा,राधेश्याम वर्मा,हरीश चंद्र गौतम, इंद्रजीत भारती,विजय वर्मा,अवनीश वर्मा,महेंद्र वर्मा, रामप्रताप वर्मा,राजेंद्र प्रसाद राठौर,डॉ0सर्वेश राठौर, रामाकांत वर्मा,नंदराम वर्मा,शिवदयाल वर्मा,सुनील भारती,मेवाराम प्रजापति,अखिलेश वर्मा,भूपराम प्रजापति,नन्हे लाल वर्मा,अजय सक्सेना,रवि वर्मा, सोमपाल वर्मा,लालू प्रसाद श्रीवास्तव,राममचंद्र वर्मा, रामकिशन भारती आदि लोग मौजूद रहे।