पूरनपुर । नगर पालिका क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को देखकर नगर की जनता नगर पालिका अध्यक्ष पद के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर दो साल पहले लिये गये अपने फैसले पर खुश है। नगर की जनता ही नहीं बल्कि आस पास के ग्रामीण इलाकों में भी चेयरमैन द्वारा नगर में किए गए बेहिसाब विकास कार्यों की सराहना की। नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता के दो साल के कार्यकाल के पूर्ण होने पर नगर की जनता का कहना है कि ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा की नगर पालिका क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों का जन सैलाब सा आया हुआ है। नगर की जनता का ये भी कहना है कि चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता द्वारा किए जा रहे नगर में विकास कार्यों को गिनना मुश्किल है। लेकिन कुछ कार्य ऐसे हैं जो कि
जनता के दिल मे घर कर गये है। बताया गया कि नगर में जनता की सुविधा के लिए जगह जगह लगाए गए वाटर फ्रीजर, शमशान घाट में हो रहे कार्य, लाइटों से चमकता पूरनपुर नगर, नगर के पार्कों का सौंदर्यकरण, ओपन जिम, तिरंगा चौक सहित कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य हैं जिनकी नगर ही नहीं बल्कि आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी गूंज है। मंगलवार को नगर की जनता ने चेयरमैन वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता के सफलतम और यादगार दो वर्षों के कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई संदेशों का सिलसिला जारी है। अपने कार्यकाल के सफलतम दो वर्षों में कराए गए विकास कार्यों पर चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया है उसका में जीवन भर आभारी रहूंगा और भविष्य में भी इसी तरह पूरनपुर नगर के विकास कार्यों का खाका तैयार कर पूरनपुर नगर को आदर्श नगर पालिका बनाने का कार्य करूंगा।
पीलीभीत : चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता के सफलतम दो वर्षों के कार्यकाल पूर्ण होने पर जगह जगह मिठाई बांटकर मनाई खुशियां
