पीलीभीत : लाठी डंडे व धारदार हथियार से आधा दर्जन लोग घायल।

पूरनपुर। ट्रॉली हटाने को लेकर विवाद हो गया। जिसमें आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।कोतवाली क्षेत्र के गांव अमरैया कलां के रहने वाले मनोज कुमार पुत्र सकरे लाल ने बताया कि उसके दरवाजे पर ट्रैक्टर ट्राली खड़ा था। इसी दौरान गांव निवासी विजय कुमार ने ट्रैक्टर ट्राली हटाने को कहा। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद विजय अपने घर पहुंचा और अपने भाई विशाल सहित परिवार के अन्य लोगों को लेकर मनोज के घर में घुसकर लाठी डंडे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। बचाने आए परिवार के अन्य लोगों को पीट कर घायल कर दिया। विवाद में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए,जिसमें मनोज और उसकी माँ को काफी चोटें आई। बमुश्किल लोगों ने विवाद शांत कराया। घायलों ने थाने पहुंचकर मामले में पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा। पुलिस ने बताया घायलों को मेडिकल खेलने भेजा गया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कराई जाएगी।

Leave a Comment