पूरनपुर/ पीलीभीत:पंचायत विभाग के उच्च अधिकारियों के संरक्षण में चर्चित सचिव बेलगाम होकर पंचायतों में फर्जीवाड़ा ब प्रशासन का भय दिखाकर पंचायतों को खोखला कर स्वयं को मालामाल कर रहे हैं विकासखंड में तैनात सचिव महेंद्र सिंह को आवंटित ग्राम पंचायत पिपरा मुजप्ता मुरादपुर माती मनहरिया महुआ गूंदे सहित ग्राम पंचायतों में विकास नालों की मरम्मत सहित के नाम पर घोटाले पर सरकारी धन को हड़पा जा रहा है आरोप है कि विकासखंड की ग्राम पंचायत पिपरा मुजप्ता सचिव द्वारा वर्ष 2022 23 में प्रशासनिक व्यय दिखाकर धन को हड़पा गया गांव में स्ट्रीट लाइट जो आज भी खराब पड़ी है ओर सड़कों के निर्माण आवासों आदि मे बड़े घोटालों के साथ ही आवास योजना के अंतर्गत पात्रों को अपात्र और आपात्रों को पात्र बनाने के नाम पर ₹20000 धन वसूला गया सचिव द्वारा ग्राम पंचायत पिपरा मुजप्ता में घोर अनियमितताएं कर सरकारी धन के दुरुपयोग को लेकर ग्राम पंचायत का बैंक खाता भी सीज किया गया था परंतु सचिव ने अपनी पहुंच का लाभ उठाते हुए एवं अधिकारियों के संरक्षण के चलते खाते को पुन: चालू करा लिया गया उक्त सचिव की सभी ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार एवं फर्जीवाड़ा चरम सीमा पर व्याप्त है खंड विकास अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों को ग्राम वासियों द्वारा शिकायतें किए जाने के बाद भी उचित कार्यवाही ना होने से सचिव बेलगाम होकर अपनी पंचायतों में फर्जीवाड़ा कर पंचायतों के धन का दुरुपयोग कर पंचायतों को खोखला कर रहे हैं समय रहते पंचायत विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान लेकर सचिव के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो पंचायतों का विकास होना असंभव होगा उक्त ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी सचिव द्वारा ग्राम पिपरा मुजप्ता मुरादपुर माती मनहरिया मैं भी ₹20000 आवास के नाम पर वसूला गया महुआ गुन्दे आगे तक कराए गए कार्यो का स्थलीय निरीक्षण के साथ ही टीएसी द्वारा जांच कराकर दोषी पाए जाने वाले सचिव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सरकारी धन रिकवरी की मांग उठाई है