पीलीभीत के जनपद में विकास कार्य कराने के मामले में पीलीभीत प्रदेश में 16वें नंबर है। शासनस्तर से मंगलवार की शाम माह सितंबर की रैकिंग जारी की गई। जिले में सड़क निर्माण हो चाहे भवन हर मामले में जिले की स्थिति काफी अच्छी है।
इसमें विकास कार्यों में 16वीं रैंक, डवलपमेंट एंड राजस्व में 06वीं, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था में 34वीं और राजस्व में 11वीं रैंक जिले को मिली है। डीएम प्रवीण लक्षकार ने जिले की रैकिंग में और सुधार लाने के लिए सभी अफसरों को दिशा-निर्देश जारी किए थे।
जिले में पिछले कई महीनों से लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया, जिसमें चाहे आवास हो या फिर सम्मान निधि। अधिकांश योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिए जाने के मामले में जिले की प्रगति काफी अच्छी रही है, जिसकी शासनस्तर से लगातार निगरानी की जा रही है।
जिले में राजस्व एवं विकास की स्थिति में सुधार हुआ है। प्रदेश में जिले को छटा स्थान मिला है लेकिन जिले की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की रैंकिंग खराब आई है, जिस पर एसपी ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।