पीलीभीत :पूरनपुर में गोमती हर्बल वाटिका का किया गया शुभारंभ

पूरनपुर। तहसील प्रांगण में गोमती हर्बल वाटिका का निर्माण कराया गया है।इस हर्बल पार्क में कई औषधियों के पौधे लगाए गए हैं। जिलाधिकारी व विधायक ने गोमती हर्बल वाटिका का संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। प्रशासन के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की जा रही है।
पूरनपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत अमरैयाकलां में हर्बल पार्क बनाया गया।दूसरा हर्बल पार्क गोमती हर्बल वाटिका के तहत पूरनपुर तहसील प्रांगण में विकसित किया गया है।जिसमे कई औषधीय युक्त प्रजातियों के पौधों को लगाया गया है।जिसे देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।शनिवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने हर्बल वाटिका का संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया।भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने कहा कि तहसील परिसर में वना हर्बल पार्क में औषधीय पौधे लगाकर ग्रामीणों को सुगंधित वातावरण उपलब्ध कराया जायेगा। विधायक ने प्रशासन के इस कार्य की सराहना की उन्होंने कहा कि
शाम के समय ग्रामीण व बच्चे इस पार्क में वातावरण का आनंद लेंगे,पार्क में औषधीय पौधे के आगे नेम प्लेट भी लगाई गई है कि किस पौधे से क्या लाभ मिलेगा।जिससे इसकी जानकारी आसानी से मिल जाती है।शुभारंभ करने के बाद औषधीय पौधों का रोपण किया गया। उनके लाभ के बारे में जानकारी दी।इस दौरान यहां पर मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता,पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव,कोतवाल अशोक पाल, विकास खंड अधिकारी सर्वेश कुमार, सीडीओ तहसीलदार ध्रुवनरायण,सत्यपाल शर्मा,संजय सक्सेना सहित कई मौजूद रहे।