पीलीभीत: जनपद में जन आरोग्य योजना के तहत तीन दिवसीय अभियान चलाकर जारी किये जायेगें गोल्डन कार्ड।

पीलीभीत :जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी व जिला प्रबन्धक काॅमन सर्विस सेंटर पीलीभीत को निर्देशित किया गया है कि जनपद में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड की प्रगति हेतु 03 दिवसीय विशेष अभियान दिनांक 26, 27 व 28.02.2021 तक चलाकर प्रत्येक ग्राम/स्वास्थ्य केन्द्र पर गोल्डन कार्ड बनाये जाने का कार्य सम्पादित किया जाये। जिलाधिकारी के कैम्प कार्यालय द्वारा उक्त दिवसों में चुनावी प्रक्रिया के अनुसार दिन में 03 वार उक्त कार्य में विकासखण्डवार प्रगति प्राप्त की जायेगी। समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी का दायित्व होगा कि जिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के नोडल अधिकारी नामित हैं अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत उक्त अवधि में जनसामान्य को गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु प्रेरित करते हुये विशेष अभियान की अवधि हेतु निर्धारित लक्ष्य 10,000के सापेक्ष शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड तैयार कराना सुनिश्चित करें। समस्त उप जिलाधिकारी व समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने अधीनस्थ लेखपालों एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों के माध्यम से आवंटित ग्रामों के असंतृप्त परिवारों को उक्त योजना से संतृप्त करायेगें, साथ ही सम्बन्धित उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी उक्त योजना के असंतृप्त परिवारों की सूची मुख्य चिकित्साधिकारी/प्रभारी चिकित्साधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके उपरान्त किसी भी कार्य दिवस में उक्त कार्य की समीक्षा बैठक आहूत की जायेगी और समीक्षा की जायेगी कि प्रभारी चिकित्साधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों एवं उप जिलाधिकारियों के द्वारा अभियान के अन्तर्गत कितने कितने कार्ड तैयार कराये गये हैं तथा कौन कौन से ग्राम उक्त अभियान के उपरान्त भी अवशेष परिवारों की दृष्टि से शेष है, उन ग्रामों की आशायें, बी0एल0ई0 आॅपरेटर एवं ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं लेखपलों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये उनके विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही प्रसतावित की जायेगी। उक्त विशेष अभियान के अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) एवं मुख्य चिकित्साधिकारी संयुक्त रूप से नोडल अधिकारी होगें।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत