पीलीभीत :पुलिस द्वारा अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए पैरवी को और असरदार बनाने के उद्देश्य से पुलिस लाइन में आज सभी पैरोकार, हेड मुहर्रिर एवं कोर्ट मुहर्रिर की बैठक पुलिस महानिरीक्षक द्वारा ली गई । महिलाओ, कमजोर वर्ग के लोगों, पॉकसो ऐक्ट, हत्या, लूट एवं अन्य बड़ी वारदातों के मुकदमों में शीघ्र सजा दिलाने के लिए पुलिस, डॉक्टर एवं अन्य महत्वपूर्ण गवाहों की नियत तिथि पर न्यायालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए । सम्मन और वॉरन्ट के तामिला को सभी उच्च प्राथमिकता दे ।
पुलिस महानिरीक्षक रमित शर्मा द्वारा बैठक में सभी पैरोकारों, हेड मुहर्रिरों और कोर्ट मुहर्रिरों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया और यह कहा गया की वह उनके काम में उन सभी की क्या मदद कर सकतें हैं । कॉज़ लिस्ट मुकदमा-वार एवं तिथीवार देखी गई और उन्हे पूरा करने के लिए एक माह का समय देते हुए अगले माह फिर बैठक कर जिले के टॉप पाँच कॉज़ लिस्ट मैन्टैन करने वाली हेड मुहर्रिर, पैरोकार और कोर्ट मुहर्रिर की टीम को नकद पुरुस्कार देने की घोषणा की । जिले में बड़े अपराधों की पैरवी के लिए बनाए गए मोनिट्रिंग सेल के प्रभारी इन्स्पेक्टर और टीम के कार्यों की समीक्षा कर सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए ।
थानों में मालों के रख रखाव और समयबद्ध निस्तारण के लिए भी सभी को प्रेरित किया गया । पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि वे हर माह नियमित रूप से पैरोकारों एवं हेड मुहर्रिर की बैठक कर पैरवी की गुणवत्ता में व्यापक सुधार लाए ।