पीलीभीत : नव संवत के प्रथम दिन जन्मे बच्चों को दिए उपहार

पूरनपूर: नव संवत एवं प्रथम नवरात्र के अवसर पर हर वर्ष की भांति श्री नारायण सेवा ट्रस्ट के संस्थापक संदीप खंडेलवाल ने नगर के MCH विंग पूरनपुर,जीवन धारा हॉस्पिटल एवं सूर्यांश हॉस्पिटल में आज जन्मे पांच बच्चों को कपड़ों की किट भेंट कर उपस्थित सभी लोगों को नए वर्ष की बधाई दी इन नवजात बच्चों में दो बिटिया एवं 3 बालक हैं इस अवसर पर डॉ0 दिव्या ,डॉ0 सुमन जीत कौर ,डॉ0 विदित महेश्वरी डॉ0 सुनीति, श्वेता, बलवीर कौर, रेनू, अंकित जायसवाल ग्रीस परमीत आदि लोग उपस्थित रहे नवजात शिशुओं को उपहार मिलने पर उनके परिजनों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई वहीं दूसरी ओर नवजात शिशुओं के परिजनों ने संदीप खंडेलवाल को अपना आशीर्वाद भी दिया।

Leave a Comment